2024-07-30 17:51
दोस्ती की राहों में जब तुम साथ होते हो,
हर लम्हा खास और सुनहरा बन जाता है।
तेरा साथ, तेरी बातें, तेरी मुस्कान,
मेरे दिल के कोने-कोने में बस जाता है।
तुम सिर्फ मेरे प्यार नहीं, मेरे सच्चे दोस्त भी हो,
जिनसे जिंदगी की हर मुश्किल आसान हो जाती है।