शब्द भी यात्रा करते हैं
कभी शब्द औषधि बनते हैं
तो कभी शब्द विष लगते हैं
कभी शब्द मौन रहते हैं
तो कभी शब्द शोर मचाते हैं
कभी शब्द संबंध बचाते हैं
तो कभी शब्द रिश्ते तोड़ते हैं
कभी शब्द आत्मीय लगते हैं
तो कभी शब्द दुश्मन बनाते हैं
कभी शब्द मलहम बनते हैं
तो कभी शब्द जहर लगते हैं
शब्द ही शहद है शब्द पिषप्याला है ! ✨💯