🌹🌹🙏बहुत ही सुन्दर लाइन 🙏🌹🌹
-----------------------------------------------------------------
कुछ गहरा सा लिखना था ।
इश्क से ज्यादा क्या लिखूं ।।
कुछ ठहरा सा लिखना था ।
दर्द से ज्यादा क्या लिखूं ।।
कुछ समन्दर सा लिखना था ।
आंसू से ज्यादा क्या लिखूं ।।
सुनिये अब जिंदगी लिखनी है ।
आप से ज्यादा और क्या लिखूं ।।
" धन्यवाद "
🌹🌹🙏विश्वनाथ मिश्रा 🙏🌹🌹