2024-06-06 04:39
*किसी भी देश की श्रेष्ठता उसका समाज कैसा है, उसके लोग कैसे हैं इस पर निर्भर करती है। समाज अगर आपस में बंटा है, स्वार्थी है, भ्रष्ट है, काम करने वाला नहीं है तो देश कभी आगे नहीं बढ़ेगा। समाज में नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाले, चरित्रवान, परस्पर स्नेह करने वाले, अनुशासित, उद्यमी लोग रहेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। ऐसे जाग्रत और देश के लिए समर्पित समाज के निर्माण का काम संघ ने अपने हाथ में लिया है।*
🚩 *जय सियाराम* 🚩
🕉️🪷🙏🪷🕉️