2024-06-02 08:34
तुम सिर्फ़ मेरे हों....*
तुम सिर्फ़ मेरे हों, और ये बात बार बार मैं तुमसे सुनना चाहती हूँ,
सफ़र चाहे जो भी हो, तुम्हारे हर सफ़र की हमसफ़र बनना चाहती हूँ,
बहुत प्यार है मुझे तुमसे, हर बार हर किसी से बस यही बात कहती हूँ,
तुम बस साथ रहना मेरे मैं उमर भर बस तुम्हारे साथ रहना चाहती हूँ...