2024-06-30 03:20
पुरुष के लिए रोने की एक मात्र जगह है अपनी पसंदीदा स्त्री का कंधा। इस कंधे से इस आलिंगन से टूटा हुआ , चूर चूर हुआ पुरुष फिर से जुड़ जाता है , खड़ा हो पाता है। ये करिश्मा पुरुष के लिए उसकी पसंददा स्त्री के अलावा और कोई कर ही नही सकती। ये जादू सिर्फ उसी को अता है। पुरुष मजबूत वो नहीं है जो कभी टूटता नही । पुरुष वो मजबूत है जिसके पास ऐसा गला है , जिससे लग कर वो आम से फिनिक्स बन जाता है। आपके पास हो तो हर कीमत पे संभाल के रखिएगा ।