2024-07-28 06:46
आज सावन माह के पावन पर्व पर कुंडम के शिव भक्तो की टोली जो गौरी घाट से 60 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कुंडम स्थित कुंडलेश्वर धाम मैं भोले बाबा का माँ नर्मदा जल से अभिषेक किया जाता है आज हम सभी श्री जय पहलवान बाबा मंदिर परिवार एवं करोंदी केंट के सभी भक्तो ने सभी कावरियों का स्वागत कर स्वल्पहार वितरित कर उन्हें विदाई दी. जिसमे केंट से गोविन्द यादव जी, विशाल यादव, गुड्डू सोनी जी, एवं सभी पहलवान बाबा मंदिर परिवार के सदस्य उपस्थित थे 🙏