2024-08-25 06:20
बहुत बना ली परियां, अब फिर से शक्ति स्वरूपा बनाए, म्यूजिक क्लास न भेजे भले, पहले जूडो कराटे सिखाए,
जॉनी जॉनी रटवाने से बेहतर, अच्छे बुरे का स्पर्श सिखाए, प्रतिघात यदि करना पड़े, भेड़ियों के नाजुक अंग बताए,
महंगा मोबाइल बाद में लेंगे, छोटी कटार पहले दिलवाए, परफ्यूम से सस्ता आता है, पेपर स्प्रे हमेशा साथ रखवाए,
सिंडरेला की कहानी बहुत हुई, वीरगाथा वीरांगनाओं की सुनाए, ना छल सके बहुरूपिए, धर्म के प्रति वो स्वाभिमान जगाए..!! अपनी बेटियों को दुर्गावाहिनी में भेजे और उनमें आत्म विश्वास जगाएं।