क्या ग़लत दिखाया है जब भिंडरावाले पर सरकार ने हाथ भी नहीं डाला था तो उससे पहले भिंडरावाले के साथी हिंदुओं को बसों से उतार उतारकर उनकी हत्याएं नहीं कर रहे थे। भिंडरावाला के मरने के पश्चात इंदिरा गांधी की हत्या हुई जिसके पश्चात दंगे सिखों के विरुद्ध हिंसा फैला गई जिसके पीछे भिंडरावाले के पूर्व में किए कुकृत्य भी कारण थे। पंजाब में इस भिंडरावाले ने हज़ारों हिंदुओं के नरसंहार को अंजाम दिया था