आज सुबह पटना के लिए ट्रेन पकड़ने कुर्सेला आ रहा था तो ऑटो वाला बातचीत के क्रम में पूछ लिया पटना का भाड़ा कितना लग जाएगा । हम बोले सेकंड स्लीपर से जायेंगे तो 110 भाड़ा है और 39रूपया govt टैक्स होता है। बाकी बीस से तीस रुपया अलग से उभयलिंगी टैक्स लग जाएगा। वो फिर बोले ये उभयलिंगी टैक्स क्या होता है? उसे बताना पड़ा हिजड़ा लोग का टैक्स। पटना जाने के क्रम में 3से 4बार अलग अलग हिजड़ा का टोली मिल जायेगा।🤣🤣