2024-09-04 03:51
थोड़ी डरी थोड़ी घबराई थी मैं, जब तुमसे मिलने आई थी मैं। पहली डेट पहला एक्सपीरियंस करने आई थी, थोड़ा-बहुत प्लान बनाकर लाई थी मैं।
ना पता था कोई रेस्टोरेंट, ना जगह का आइडिया लाई थी, तुमपे इतना भरोसा न जाने कैसे कर गई थी मैं।
मूवी का तो बहाना था साहब, टाइम साथ जो बिताना था हमको, बार-बार तुम्हारा तकना और शर्मा रही थी मैं। थोड़ी डरी थोड़ी घबराई थी मैं…
तुम सफेद रंग में कूल लग रहे थे, कुछ कम गजब न ढा रही थी मैं जब तुमसे मिलने आई थी। 🌸🌻