2024-09-07 09:56
"तुमने जाना ही नहीं,
बेचैनियां बेसबब नही होती...
"तुमने समझा ही नहीं,
कि खामोशियों की भी जुबां होती है....
"तुमने महसूस ही न किया,
मुस्कुराती आंखे भी नम होती हैं....
"तुमने माना ही नहीं,
कि गलती तुम्हारी भी हो सकती है....
"तुमने खो दिया,
वो विश्वास जो मुझे तुम पर था....
♥️
"तुमने व्यर्थ कर दिया,
वो प्रेम जो दृढ़ था निस्वार्थ था...