2024-09-11 09:26
थोड़ा कुछ ठीक करना है, बहुत कुछ नया बनाना है,
हम दोनो को तिनका तिनका कर इक आशियाना सजाना है,
तुम्हे प्यार देना है और इस प्यार को जिम्मेदारी से आगे बढ़ाना है,
शायद थोड़ा वक्त लगेगा, पर कर लेंगे हम,
कोशिश करता रहूंगा, कब तक है इस जिस्म में सांसें और इन सांसों में दम,
कर लेंगे हम अगर इक दूजे का साथ हों, पूरा जोर लगा दूंगा अगर तुम मेरा साथ दो,
तेरी जिंदगी में हर कमी पूरी करनी है, मुझे मेहनत से उसे खुशहाल बनाना है,
तू आगे बढ़ तेरी जो भी हसरत हो, मुझे तो बस जिंदगी भर तेरा साथ निभाना है,
देव_का_सुकून