2024-09-18 05:47
सम्मान?
सच में रावण ने सम्मान किया था या फिर रावण ने सीता माता से इसलिए जबरदस्ती नहीं की क्युकी उसको श्राप था की वो अगर किसी पराई स्त्री से अगर जबरदस्ती करेगा तो उसका मस्तक फट जाएगा और वो मर जाएगा..
तुम जैसी सोशल मीडिया वाली पैदाइश हैं न, इसको सच्चाई से मतलब ही नहीं हैं, बस दिन रात खाते पीते हाथ में मोबाइल रहेगा तुम्हारे और धर्म और संस्कार से कोसो दूर होते हो तुम लोग..