2024-09-27 10:47
बच्चा, "मुझे मेरे दादा जी की आत्मा से बात करनी है, उनकी बहुत याद आती है।"
बाबा का एक चेला बच्चे को एक अँधेरे कमरे में ले गया जहाँ मोमबत्तियाँ जल रही थी, चारो तरफ धुंवा था, कुछ देर बाद आवाज़ आयी "बेटा कहो क्या कहना चाहते हो?” बाबा के चेले ने बच्चे से कहा "तुम्हारे दादा जी की आत्मा प्रकट हो चुकी है, उनसे अब बात कर सकते हो।"
बच्चा “जी दादा जी बस मुझे ये जानना है के आपके ज़िन्दा होते हुवे भी आपकी आत्मा यहाँ क्या कर ही है?