2024-10-01 14:53
लोगों को ऊंची ऊंची इमारतें ब्रिज फ्लाईओवर इन सब चीजों को देखने की आदत हो गई है इसलिए लोगों को मंदिर देखकर अचम्भा नहीं होता
परंतु लोगों को यह मजबूर होकर सोचना जरूर चाहिए कि यह सब चीज जमीन से नहीं निकली ना कोई पहाड़ था जो अपने आप बन गया इस इंसानों ने बनाया है हमारे सनातनियों ने बनाया है उस समय किस तरह की सुविधा रही होगी जिन का सहारा लेकर लोगों ने इतने अचम्भित करने वाले निर्माण किया