2024-10-04 15:05
वक्त आने पर ख़त्म हुआ उनसे रिश्ता,
जिनके हम दीवाने थें,
बाक़ी तों सब उनके बहाने थें,
प्यार के बहाने थें, गलतियों के बहाने थें, नाराज़गी के बहाने थें,
असल में उनके दिल में हम कभी थें हीं नहीं बस वो हीं थोड़ा सा प्यार जताकर हमें आज़माने चलें थें,
अपने वक्त को बहलाने चलें थें,
और वक्त ख़त्म तों उनके हिसाब से रिश्ता ख़त्म,,
और उन्हें कौन समझाए हमारी मोहब्बत वक्त कि मोहताज नहीं जब तक हम जिन्दा है तों दिल के किसी कोने में उनके लिए मोहब्बत आज़ भी जिन्दा हैं,!!
💔