गत्ते पर लगी फंगस ।
अगर आप आर्टिस्ट हो तो फिर आपके लिए हर चीज आर्ट है । आप जिस चीज में चाहो आर्ट ढूंढ सकते हो। कहने के लिए फंगस चीजों को खराब कर देती है परन्तु यहां फंगस ने एक गत्ते को एक आर्ट वर्क बना दिया है। इतनी सुंदर पेंटिंग लग रही थी इसलिए मैने इसका फ़ोटो ले लिया। आप लोगों को ये कैसा लगा comment कर के जरूर बताइएगा । धन्यवाद