2024-10-28 04:54
एक अधूरा ख्वाब..!!
Scene 1️⃣
तुम्हारे संग, नंगे पाँव, समुद्र का किनारा,
मेहंदी रचे व चूड़ियों से भरे तुम्हारे हाथों में मेरा हाथ, उंगली में वेडिंग रिंग, गले में मेरे प्रेम का लॉकेट,
हवा से उड़ता तुम्हारा आँचल,
Scene2️⃣
डूबता सूरज, नारियल पानी
मेरे कंधे पर तुम्हारा सिर,
दूर से आती ठंडी हवा,
ऐसा जीवन जीना था मुझे,
तुम्हारे साथ..!!
💙💛❤️