2024-11-29 15:46
क्या तुम जानते हो, औरत की मोहब्बत कैसी होती है?
उसकी मोहब्बत का घेरा बेहद खूबसूरत होता है।
अगर तुम उसकी मोहब्बत नहीं बन पाए, तो मोहब्बत के मायने ही नहीं समझे।
जब वो चाहती है, तो अपना सब कुछ लगा देती है।
वो तुमसे शरारत करती है, लड़ती है, चिल्लाती है, रोती है, लेकिन छोड़ती नहीं।
वो तुम्हें दुआओं में मांगती है और किसी के साथ बांटना नहीं चाहती।
बस चाहती है कि मोहब्बत का जवाब मोहब्बत से मिले।
तुम्हारे कड़वे लहजे से भी उसकी आंखें भर आती हैं।
अगर कोई तुम्हें चाहता है, तो उसकी कदर करो💞