2024-11-07 15:37
रिश्तों को हकीकत की कसौटी पर न तौला कीजिए
सच् कड़वा हो तो कुछ मीठे झूठ भी बोला कीजिए
आपके तबस्सुम का स्वाद आजकल कम मिलता है
खारी सी जिंदगी है, कुछ मिठास तो घोला कीजिए
बड़ी गूंज गूंज के देखती है ,ये आँखें अब आपकी
नाजुक से राज हैं सारे , सब पे न खोला कीजिए
क्यों सोचना कि दुनिया के मायूस चेहरे क्या सोचेंगे
जिंदगी जब ताल दे नई , तो बिंदास डोला कीजिए