2024-11-10 15:40
MERI SHAYRI ✍️✍️
तुम यूँ मेरे सामने
मुस्कुराया न करो,💞💞
दिल की धड़कन को
यूँ आज़माया न करो।✨✨
खुद से भी ज्यादा
चाहते हैं तुम्हें,❤️❤️
इतने करीब आकर
यूँ शरमाया न करो।🌹🌹
नज़रों से नज़रों का जादू
यूं चलाया ना करो,🌷🌷
चुप रहकर दिल को
यूँ तड़पाया न करो।💓💓
इश्क की राहों में
खो जाने दो मुझे,💖💖
तुम पास आकर
यूँ दूर जाया न करो।🧑🤝🧑🧑🤝🧑
#threads