2024-11-16 17:35
कोई हिंदू बन रहा है तो कोई मुसलमान बन रहा है
हैं सभी इंसान के बच्चे ना कोई इंसान बन रहा है।
वोटों के नाम पर लोगों को बांटने का काम ज़ारी है।
देश को तो दंगों फसादों में झोंक रक्खा है
अब और किस चीज़ की बारी है?
सबकुछ तो ले लिया महाशय जी अपने
अब क्या सांसें भी लोगे
सत्ता की मलाई से कभी तो तुम ऊबोगे ?
रहने दो छोड़ो.......
अब यह रहनुमाई भरी पड़ रहीं है
हिंदू मुस्लिम करते करते दम निकल रही है।
अब और क्या कहें भैया जी...
भारत की राजनीति की अब यही सच्चाई है...
भारत की राजनीति की अब यही सच्चाई है...