2024-11-18 06:23
कभी कभी इंसान किसी को खो न दे..
इस वजह से भी वो खामोश रह जाता है..
लेकिन उसकी खामोशी ही सबसे बड़ा शब्द होता है..
जो सब कुछ कह देता है, बिना कुछ कहे..
उसकी आँखें बोलती हैं, उसकी चुप्पी बोलती है..
उसकी खामोशी में एक अनकही कहानी होती है..
वो खामोश है, लेकिन उसका दर्द बोलता है..
वो खामोश है, लेकिन उसकी यादें बोलती हैं..
उसकी खामोशी में एक गहराई है जो अनगिनत बातों को अपने अंदर समेटे रहता है.
जो सिर्फ दिल से दिल तक पहुंचता है
उसकी खामोशी ही उसकी सबसे बड़ी बात है.
जो सब कुछ कह देती है, बिना कुछ कहे💞✍️