147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान. यशसवी जायसवाल ने रच दिया इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड. 1877 से चले आ रहे टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्कों का नया मालिक बना भारत का युवा शेर. 21 साल की उम्र में जायसवाल ने दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.