किताबें तो सब पढ़ लेते है
कोरे कागज़ को पढ़ पाए तो मैं जानू
मोहब्बत तो सब करते है
ज़िंदगी भर साथ निभाए तो मैं जानू
साथ हु तेरे तो सब कहते है
कोई मेरी परछाई बन पाए तो मैं जानू
किसी का प्यार पाना तो सब चाहते है
किसी पे अपना प्यार लुटाएं तो मैं जानू
खुश रहना तो सभी चाहते है
किसी को दुःख न पूछे तो मैं जानू
मरने पर आंसु तो सभी बहते है
कोई साथ दफन हो जाए तो मैं जानू
.