2024-12-15 06:58
जसप्रीत बुमराह को फुलर लेंथ आउटसाइड ऑफ गेंद पर अवे मूवमेंट मिला। हेड ने कवर ड्राइव के लिए हाथ फेंका, लेकिन पैर बिल्कुल नहीं हिले। इस प्रयास में सिर्फ उनके बल्ले का किनारा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथ जा सका। ट्रेविस हेड ने 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ बैक टू बैक दूसरा शतक बनाया। जसप्रीत बुमराह ने इस विकेट के साथ पंजा खोल दिया। मेंशन कर जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कसीदे अनिवार्य रूप से पढ़ें। ❤️ Ramesh Yaduvanshi