2024-12-16 19:14
तू बस हंस, मैं आंसू में ही ठीक लगता हूँ
तेरी खुशी के लिए खुद से हार जाऊं, यही ठीक लगता हूँ
तू लुटा दे अपना प्यार जहां चाहे,
मैं तेरी यादों में आबाद ही ठीक लगता हूँ
तुझे देखके दिल को समझा लिया मैंने,
तेरे बिना अधूरी कहानी ही ठीक लगता हूँ
दुआ है, तेरा हर ख्वाब पूरा हो,
मैं अपने जख्मों में खास ही ठीक लगता हूँ