2024-12-17 19:34
हालातों के आगे झुक जाते हैं ,
ना चाहते हूए भी रुक जाते हैं .
माँ बाप के लिए कही लड़कियां ,
आपने मोहब्बत से मुकर जाते हैं.
वो अपने प्यार से बिछड़ना चुनती है,
सच कहूँ तो वो अपने आप को कोसती है.
बेहा के अग्नि कुंड में वो,
खुद की सारी ख्वाहिशों को जलाती है.
अपनी सारी जिंदगी किसी अजनबी के नाम कर देती है.
ना चाहते हुए भी जिंदगी जीती है,
अपनी मुस्कराहट ,सपने, इच्छा को मार देती है,
सच में मोहब्बत से बिछड़ने के बाद
लड़कियां भी लड़कों जेसे ही,
खुद को तबाह कर देती है.
❤️💯😔