2024-12-25 19:43
💫लड़कियां 🕊️चिड़िया होती है, पर पंख नहीं होते ।
💫लड़कियों के मायके भी होते हैं,
💫ससुराल भी होते है, पर घर🏡 नहीं होते ।
💫माँ-बाप कहते हैं, लड़कियां पराये घर 🏡की होती है
💫ससुराल वाले कहते हैं, ये पराये🏡 घर से आई है ।
💫भगवान अब तू ही बता 💯
बेटियां किस 🏠घर के लिए बनाई है ।