2024-12-26 02:25
कभी कभी लगता है कि चाहे कोई भी नाराज़ हो जाये लेकिन तुम्हें नाराज़ नहीं होना चाहिये तुम तो वो इंसान हो जिसे मैं शायद कभी कह ही नहीं पाती कितनी ज़रूरी हो मेरे लिये मेरी हर ख़ुशी में तुम्हारी हँसी सामिल होना ज़रूरी है जब मैं उदास हूँ तो मुझे तुमसे बाते करना ज़रूरी होता है क्यों की तुम सिर्फ़ मुझे सुनते नहीं हो मुझे समझते हो तुम सुनो, तुम सिर्फ़ मेरे लिये ज़रूरी नहीं हो ब्लकि सबसे ख़ास हो तुम शुभ प्रभात 🙏everyone