2024-12-27 04:54
वो यादें भूले नहीं भूलती,
वो बातें याद दिलाती हैं,
वो आहट याद आती हैं,
वो महक याद दिलाती हैं,
वो प्यार याद आता हैं,
वो गुस्सा याद दिलाता हैं,
वो हँसी याद आती हैं।
वो सब याद आता हैं जिसकी,
याद में हम आँसू बहाते हैं ।
वो कमी महसुस होती हैं,
जो हमसे बिछड़ गई..
वो अब न मिल पाएगी,
पर फिर भी पाने की चाह हैं,
वो एहसास अभी हममें बाकी हैं ।
एक उम्मीद बाकी है कि...
वो एक बार फिर मिल पाए,
पश्चाताप की सिसकिया बाकी हैं ।
एक बार लौट आआो मुलाकात अभी बाकी हैं ।।
- काजू