क्या बिहार में फिर से बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हो गया है?
हर्ष और काव्या नवादा से और ऋषि बेगूसराय से यह तीन बच्चा पिछले दो तीन दिन के अंदर रहस्यमय तरीक़े से ग़ायब हुए है।हम सभी अभिभावक से आग्रह करते है अपने छोटे बच्चों पर निगरानी रखे और यह तीन मासूम बच्चा को एक अभिभावक के नाते खोजने में भी सहयोग करे।