मुझे आज भी लगता है कोई तो होगा
जो ईमानदारी से रिश्ते निभाना जानता होगा...
जो लफ्जों से ज्यादा आपके मौन को समझ
दिल में उतरना चाहता होगा ....
जो झूठ से परे एहसासों की कीमत समझता होगा....
कोई तो होगा जो धन दौलत से ज्यादा
व्यवहार की कीमत समझता होगा ...
कोई तो होगा जो रंग रूप को छोड़कर
सादगी पर मारता होगा। ..
कोई तो होगा जो आंखों में छुपे आंसुओं
को भी पहचान लेता होगा .....
हां इस दुनियां में कोई तो होगाThreads