2025-01-06 07:36
commented on your photo just now
नई शायरी
दिल से निकली हर बात ख़ास होती है,
मोहब्बत की सदा यूँ ही पास होती है।
जो समझ ले नज़रों की खामोशी को,
उसके लिए हर दुआ आस होती है।
चाँदनी रातों में तेरी यादें बहकती हैं,
ख़्वाबों में आकर मोहब्बत कहती हैं।
सफ़र ये दिल का बस तुझ तक रुके,
मेरी रूह तेरे दिल में सज़दा करती है।
अगर पसंद आए, तो बताएं, और लिख दूँ!