2025-01-09 10:09
प्रेम दर्द है, प्रेम प्यास है,
प्रेम एहसास है, जो दिल में बसा है।
प्रेम अनकही आवाज़ है,
जो बिना बोले, सब कुछ कह जाती है।
प्रेम मुस्कान है, हौसलों का परवान है,
जो जीवन की राहों में उजाला भर देता है।
प्रेम ख्वाहिशों की उड़ान है,
जो दिलों को ऊँचाइयों तक ले जाती है।
प्रेम के नीम में बर्फी सी मिठास है,
जो हर कांटे को फूलों में बदल देती है।
मिल जाए जो प्रेमी राधा-कृष्ण सा,
तो प्रेम फिर साकार है, जो अनंत प्रेम का रूप बन जाता है।