2025-01-10 17:54
अच्छा सोचिए , अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए
क्यों कि सब आपके पास लौट कर आता है जीवन में
अच्छे कार्य करते रहे भले ही कोई आपका सम्मान करे न करे लेकिन आपका अंतरात्मा और परमात्मा हमेशा आपको सम्मानित करेगी इससे बड़ा सुख जीवन में और कुछ भी नहीं है कि आप अच्छे काम के साथ साथ हमारे हरि और हमारी श्री राधा रानी को स्मरण कर रहे हैं ...!!
राधे राधे 🙏🌺🌺🙇🚩🚩🚩🚩🚩