2025-01-21 09:51
हाल ही में #दिग्विजयराठी ने एक पोस्ट शेयर किया और ऐसा कैप्शन लिखा, जिससे लग रहा है कि उन्होंने #करणवीरमेहरा पर अप्रत्यक्ष रूप से फिक्स्ड #बिगबॉस ट्रॉफी का दावा किया है। उन्होंने लिखा:
"तुम्हें तुम्हारी खैरियत में मिली जीत मुबारक। तुम्हारी जीत से ज़्यादा हमारे हार के चर्चे हैं। ग्रैंड फिनाले अटेंड करने का वक्त नहीं है, ऐसे बेकार इवेंट्स के लिए फुर्सत नहीं।"
क्या यह उनकी नाराजगी या तंज है? क्या आपको लगता है उन्होंने करणवीर मेहरा पर निशाना साधा है?
दिग्विजय का हार के बाद दिमाग चल गया हैं🤣🤣🤣