2025-01-21 13:27
अभिनेता सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ को ठीक होने में 1 महीना लगेगा और तबतक उन्हें भारी वज़न ना उठाने और जिम ना जाने की सलाह दी गई है। गुरुवार को एक चोर सैफ के घर में घुस गया था और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था। #SaifAliKhan #saifalikhanpataudi #saifalikhanfan #saifali