2025-02-01 13:13
विकसित भारत का मतलब सिर्फ़ सामाजिक और आर्थिक विकास नहीं है। विकसित भारत का मतलब है, सही सोच की राजनीति, विकास की राजनीति। इस देश की राजनीति को ऊर्जावान युवाओं की ज़रूरत है।
अमृतकाल का आरंभ गौरव से भरा हुआ है और अब युवाओं को इस अमृतकाल में इससे भी आगे लेकर जाना है, विकसित राष्ट्र बनाना है। सशक्त, समर्थ और सक्षम भारत के स्वप्न की सिद्धि का जो दीप हमने जलाया है, वो इसी अमृतकाल में अमर ज्योति बनकर विश्व को प्रदीप्त करेगा।