2025-02-02 06:44
चेहरे से नहीं,
जो मेरी रूह को छू जाए,
ऐसा एक साथ चाहता हूं,
चंद कदम नहीं,
हर पल जो मुझे थाम ले,
ऐसा एक साथ चाहता हूं,
सिर्फ सांसों का साथ नहीं,
हर जन्म का ख़्वाब चाहता हूं,
दिल के हसीन यादों से नहीं,
हर दरार से जिसे मोहब्बत हो,
ऐसा एक लम्हा चाहता हूं,
जो मेरी धड़कन को,
अपने दिल में महसूस कर ले,
बस ऐसी एक दीवानी चाहता हूं,
कारवां तो गुजर जाएगा,
मैं बस एक हमसफ़र चाहता हूं !!
By @kingthoughts2303 hindipoetry