2025-02-04 15:15
लोकतंत्र का स्पिरिट क्या होता है, संविधान को जीना किसको कहते है, हमने पीएम म्यूजियम बनाया। और देश के पहले से लेकर के मेरे पूर्व तक के सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन को और उनके कार्यों को उस पीएम म्यूजियम बनाया गया है।
और मैं तो चाहूंगा, कि इस पीएम म्यूजियम में जो-जो महापुरुष है, उनके परिवारजनों ने समय निकालकर के देखना चाहिए, और उसमें जोड़ने के लिए कुछ लगता है, तो सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहिए। ताकि वो म्यूजियम और समृद्ध हो।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी
ModiHaiToMumkinHai