2025-03-13 04:26
*आप सभी को होलिका दहन की ढेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.
बुराई में चाहे कितनी भी ताकत हो
किन्तु अच्छाई की तपिश में ख़ाक हो जाती है। असत्य पर सत्य की जीत,
धर्म की अधर्म पर सदा विजय रही है।
आइए , होलिका दहन के साथ
हम भी अपनी सारी नकारात्मकता और बुराइयों का भी दहन कर दें!*