2025-03-16 11:22
प्रभु जानते हैं क्या चाहिए कब देना है
अपने आप को यूं उदास ना किया करो
थोड़ा खुद से भी प्यार किया करो
माना जो चाहिए समय पर,नहीं मिला
ईश्वर से क्यों करना है कोई गिला?
पता है ना जो आपको है मिला
वह भी तो कितनों को नहीं है मिला
प्रभु का शुक्रिया हर रोज़ किया करो
थोड़ा खुद से भी प्यार किया करो
अभी तो तुम्हें मीलों है जाना
अभी से हार मानकर थोड़े है बैठ जाना
अभी तो आपको पूरा ज़हान है पाना
हारने थकने का अब नहीं कोई बहाना
सुनो! थोड़ा खुद पर विश्वास किया करो
थोड़ा खुद से भी प्यार किया करो।